सिलीगुड़ी: सीमांत क्षेत्र पर भयावह अग्निकांड | जानकारी अनुसार भारत-नेपाल पानी टंकी क्षेत्र में सुबह के लगभग चार बजे भीषण आग लगी में 18 दुकानें जलकर राख हो गई |
सिलीगुड़ी: शनिवार मेयर गौतम देब ने दमकल विभाग और पुलिस कर्मियों के साथ एक बैठक की | बैठक में मेयर ने कहा कि, इन घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहा है, साथ ही मेयर ने बताया कि, कुछ क्षेत्रों में सड़के संकरी होने के कारण दमकल की गाड़ियां घटनास्थल तक नहीं पहुंच पाती, उसके लिए उन्होंने मंत्री से दमकल विभाग के लिए छोटे वाहनों की मांग की है |
सिलीगुड़ी: डाबग्राम -फूलबाड़ी विधानसभा क्षेत्र में जगह-जगह पर सांसद जयंत रॉय की गुमशुदगी के पोस्टर लगे हैं। पोस्टर में लिखा है कि, सांसद को 29 मई 2019 के बाद से क्षेत्र में नहीं देखा गया है, जब वे लापता हुए तो उन्होंने गेरुआ रंग का कुर्ता और काला फ्रेम वाला चश्मा पहन रखा था। सांसद जयंत रॉय के इस तरह के पोस्टर से राजनीतिक माहौल काफी गर्मा गया है |
सिलीगुड़ी: पुलिस ने अवैध रूप से शराब बेचने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है | जानकारी अनुसार फांसीदेवा थाने की पुलिस ने सादे लिबास में बीती रात फांसीदेवा अंचल के महिपाल इलाके के एक घर में छापेमारी की और 43 बोतल देशी व विदेशी शराब बरामद किया |
सिलीगुड़ी: शनिवार की सुबह बारिश के कारण कालिम्पोंग और सिक्किम जाने वाली राष्ट्रीय राज्य मार्ग 10 पर भू-धंसाव हो गया है, जिससे कुछ देर के लिए यातायात बंद हो गया, लेकिन कुछ देर बाद सड़क को सामान्य किया गया और सड़क से एक तरफ यातायात शुरू किया गया |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)