बीते साल दिसंबर में हर्ष वर्धन श्रृंगला द्वारा आयोजित रोजगार मेला के सफल परिणाम के बाद, उन्होंने पहाड़ों के छात्रों को सही मार्गदर्शन प्रदान करने के उदेश्य करियर काउंसलिंग कार्यक्रम को लेकर पहल शुरू की |
हर्ष वर्धन श्रृंगला की अध्यक्षता में दार्जिलिंग वेलफेयर सोसाइटी ने स्माइल फाउंडेशन के साथ मिल कर करियर काउंसलिंग कार्यक्रम किया | इस आयोजन में नेपाली गर्ल्स हाई स्कूल, वेस्ट पॉइंट स्कूल, महारानी गर्ल्स स्कूल नॉर्थ पॉइंट अकादमी, लोरेटो कॉन्वेंट और कई अन्य संस्थानों के छात्रों ने हिस्सा लिया |
यह कार्यक्रम दार्जिलिंग के लादेनला रोड कैपिटल हॉल में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में विशेषज्ञ वक्ता, इंटरैक्टिव कार्यशालाएं और व्यक्तिगत परामर्श सत्र पर चर्चाएं की गई | इस कार्यक्रम में छात्रों ने भारी संख्या में शामिल हुए |
इस कार्यक्रम के दौरान विशेषज्ञों ने अपने ज्ञान और अनुभवों को साझा किया, साथ ही विभिन्न क्षेत्रों, उद्योग के रुझान और कौशल विकास में अलग नजरियां पेश करने की कोशिश की | इस कार्यक्रम में उपस्थित छात्रों ने अपनी कार्य क्षमता और आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए व्यावहारिक कार्यशालाओं में भाग लिया |
इस दौरान छात्रों को परामर्श सत्र के माध्यम से व्यक्तिगत कैरियर को लेकर मार्गदर्शन देने की कोशिश भी की गई | बता दे कि, बीते साल दिसंबर में हर्ष वर्धन श्रृंगला द्वारा आयोजित रोजगार मेले के सफल परिणाम के बाद, इस कैरियर परामर्श कार्यक्रम की कल्पना श्रृंगला द्वारा की गई थी ताकि छात्रों को जीवन में शुरुआती करियर पथ तय करने में मदद मिल सके | वहीं दार्जिलिंग वेलफेयर सोसाइटी ने इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी छात्रों और इस प्रभावशाली कार्यक्रम की सफलता में योगदान देने वाले स्वयंसेवकों और भागीदारों की सराहना की |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)