सिलीगुड़ी: साइकिल चुराने के आरोप में भक्ति नगर थाने की पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान सुभाष विश्वास (23) के रूप में की गई है। वह समर नगर इलाके का निवासी बताया जा रहा है | जानकारी मिली है कि आरोपी साइकिल चुरा कर समर नगर इलाके में ही छुपा कर रखता था। बताया गया है कि मौके से पुलिस ने 8 साइकिल बरामद की है |
जुर्म
चोरी की साइकिल बरामद, एक आरोपी गिरफ्तार !
- by Gayatri Yadav
- March 6, 2023
- 0 Comments
- Less than a minute
- 512 Views
- 2 years ago
