May 3, 2025
Sevoke Road, Siliguri
लाइफस्टाइल

National Topper शांभवी जायसवाल का किशनगंज से आखिर क्या है नाता !

“खुद को कर इतना बुलंद कि, हर तकदीर से पहले खुदा बंदे से खुद पूछे, बता तेरी रजा क्या है।” और यह प्रेरणादायक पंक्ति ICSE बोर्ड की दसवीं कक्षा में टॉप करने वाली शांभवी जायसवाल के लिए फिट बैठ रही है | उन्होंने ICSE बोर्ड दसवीं की कक्षा में 100% अंक लाकर इतिहास रच दिया और यह साबित कर दिया कि, यदि सच्ची लगन और धैर्य हो तो हर कार्य संभव है | शांभवी जायसवाल के लिए यह ICSE बोर्ड की परीक्षा हिमालय की चोटी को फतह करने जैसी ही है, क्योंकि वह टॉप करने के साथ नेशनल टॉपर बन गई है और इसके लिए उन्होंने कभी ट्यूशन और कोचिंग का सहारा नहीं लिया और उन्होंने अपने जीवन में फोन को भी अलविदा कह दिया | शांभवी के पिता अभिषेक जायसवाल और माँ ओजस्वी शंकर दोनों डॉक्टर है |

शांभवी ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता, विद्यालय के प्राचार्य, उप-प्राचार्य और सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं को दिया है।
देश भर में बुधवार के दिन काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशंस की ओर से ICSE के 10वीं और ISC बोर्ड के 12 वी परीक्षाओं के परिणाम जारी किया गया हैं। ICSE 10वी के रिजल्ट मे जमशेदपुर के, बिष्टुपुर स्थित स्कूल की छात्रा शांभवी जायसवाल के साथ किशनगंज का भी नाम रोशन किया | क्योंकि किशनगंज में शांभवी का ननिहाल है यानी नाना का घर और जब से किशनगंज में शांभवी की इस सफलता की जानकारी मिली पूरे क्षेत्र में हर्षोल्लाह का माहौल बन हुआ है |

उनके नाना डॉ. शंकर लाल रामदास शहर के प्रसिद्ध चिकित्सक हैं। उनकी माता ओजस्वी शंकर, डॉ. शंकर लाल की पुत्री हैं। शांभवी ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा किशनगंज के बालमंदिर स्कूल से प्राप्त की। इस शानदार सफलता के लिए शांभवी को बाल मंदिर स्कूल के ट्रस्टी, प्रेसिडेंट गौरी शंकर अग्रवाल, डॉ मोहनलाल जैन व अन्य ने उन्हें बधाई दी है |
आज शांभवी की सफलता पूरा देश देख रहा है, किसी ने सच ही कहा है, मेहनत इतनी खामोशी से करो कि, तुम्हारी सफलता शोर मचा दे और यह शांभवी जायसवाल ने साबित कर दिया है |

(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *