April 28, 2025
Sevoke Road, Siliguri
Uncategorized

भारत की एक ही आवाज-पाक से POK ले सरकार!

जिस तरह से ही भारतीय सेना एक्शन में है और पाकिस्तानी आतंकियों में हडकंप मचाए हुए है, उससे पाकिस्तान की चिंता और बिलबिलाहट बढ़ गई है. पाकिस्तान अपनी सरहदों की रक्षा के लिए गिड़गिड़ाने लगा है. वह मदद के लिए चीन और रूस से गुहार लगा रहा है.लेकिन हालात जिस तरह से पाकिस्तान पर भारी पड़ते जा रहे हैं, उसमें ऐसा लगता है कि भारतीय सेना इस बार पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर लेकर रहेगी. भारतीय सेना का हौसला अफजाई करते हुए इस बार पूरा विपक्ष सरकार का पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई में समर्थन कर रहा है.

विपक्ष के कई राजनीतिक नेताओं ने भारत सरकार को अपनी पार्टी का समर्थन किया है और कहा है कि इस बार POK भी लेना है. यह बात वे लोग भी कह रहे हैं, जो मोदी सरकार की हर समय आलोचना करते हैं. टीएमसी के महासचिव और तृणमूल कांग्रेस के सांसद अभिषेक बनर्जी ने एक पोस्ट में कहा है कि इस बार पीओको हमारा है. इस रणनीति के तहत सरकार को कदम उठाने की जरूरत है. यही बात नेशनल कांफ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला भी कह रहे हैं. उन्होंने अपने एक बयान में कहा है कि इस बार पाकिस्तान से किसी भी तरह की कोई बात नहीं करनी है.POK लेना है. इसी रणनीति से हमें आगे काम करना होगा.

देश भर में एक ही आवाज बुलंद हो रही है. पाकिस्तान को सबक सिखाना है. कांग्रेस के कुछ नेता जो पहले आतंकवाद के मुद्दे पर एक तरह से पाकिस्तान के पक्ष में बयान दे रहे थे, अब ऐसे नेताओं को कांग्रेस आलाकमान ने चेता दिया है. उसके बाद उनके बयान और सुर बदल गए हैं. भारत की जनता गुस्से में है और पाकिस्तान से प्रतिशोध के लिए भारत सरकार पर दबाव डाल रही है. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहले ही कहा है कि पीड़ितों को इंसाफ मिलकर रहेगा. उन्होंने यह भी कहा है कि आतंकियों की बची खुची जमीन खत्म कर देंगे. भारतीय सेना वही कर रही है.

कश्मीर में आतंकियों के मकान जमीनदोज किये जा रहे हैं. अब तक लगभग 200 लोगों को हिरासत में लिया गया है. भारतीय सेना लगातार आगे बढ़ रही है.भारतीय स्थल, नभ और जल सेना पूरी तरह तैयार है. इस बीच पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से आतंकियों को लांचपैड से निकालकर आर्मी सेंटर में शिफ्ट किया जा रहा है. पाक सेना ऐसे डर गई है कि उसने आतंकवादियों से कहा है कि वह आर्मी सेंटर या फिर बैंकरों में चले जाएं. पाकिस्तान ने पीओको स्थित सभी लॉन्च पैड को खाली करने को कह दिया है. सुरक्षा एजेंसी मानते हैं कि पीओको में स्थित लॉन्च पैड से ही आतंकी जम्मू कश्मीर में दाखिल होते हैं.

LOC के गांवों में लोगों की नींद और चैन खत्म हो गई है. नियंत्रण रेखा, केरण,माछिल, त॔गधार आदि क्षेत्रों में रहने वाले लोग बेहद डर गए हैं. यहां गोलीबारी की घटनाएं भी बढ़ गई है. लोग अपनी सुरक्षा के लिए बम सेंटर खोल रहे हैं, ताकि हालात बिगड़ने पर वे अपनी जान की रक्षा कर सकें. उधर पाकिस्तान लगातार सीज फायर का उल्लंघन कर रहा है. पाकिस्तान सेना को इस बात का डर सता रहा है कि भारत उसके लॉन्च पैड को भारी नुकसान पहुंचा सकता है. इस बीच भारत ने फ्रांस से राफेल एम लड़ाकू विमान के समझौते पर हस्ताक्षर कर दिया है, जिसके बाद पाकिस्तान सेना और आर्मी दोनों ही बेहद घबराई हुई है.

जिस तरह के हालात बदल रहे हैं, ऐसे में जानकार मानते हैं कि भारतीय सेना जिस जोश और ताकत के साथ आगे बढ़ रही है, उससे ऐसा लगता है कि POK अब ज्यादा दूर नहीं है. जिस दिन भारत पीओको पर अपना नियंत्रण कर लेगा, उस दिन समझा जाएगा कि पाकिस्तान पर भी भारत का कब्जा हो गया है. क्योंकि जितने भी आतंकवादी कैंप है, वे सभी पीओको में हैं और जब पीओ को भारत के नियंत्रण में होगा, तो आतंकवाद का भी खात्मा हो जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत सरकार की मंशा और नीयत भी यही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *