जलपाईगुड़ी: लोकसभा चुनाव की तारीख की घोषणा से पहले केंद्रीय बल जलपाईगुड़ी पहुंच गए। बता दे कि,शुक्रवार दोपहर केंद्रीय सेना के जवान जलपाईगुड़ी पॉलिटेक्निक कॉलेज पहुंचे | बिहार के पटना से एक कंपनी फोर्स जलपाईगुड़ी पहुंची है, मालूम हो कि सारे जवान किशनगंज ठाकुरगंज एसएसबी नंबर 19 बटालियन के है | एसएसबी के अधिकारी से जानकारी मिली है कि, वे फिलहाल जलपाईगुड़ी में ही रहेंगे | जलपाईगुड़ी जिला प्रशासन के अनुसार, केंद्रीय बलों के आगमन का पत्र जिले के विभिन्न कॉलेजों और स्कूलों में पहुंच गया है | एक कंपनी बल पहले ही जलपाईगुड़ी पॉलिटेक्निक कॉलेज के छात्रावास में पहुंच चुका है। वहीं एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि, केंद्रीय बलों के रहने के लिए जगह पहले से ही खाली कर दी गई थी |
उत्तर बंगाल
जलपाईगुड़ी
लाइफस्टाइल
सिलीगुड़ी
जलपाईगुड़ी पहुंचे केंद्रीय बल !
- by Gayatri Yadav
- March 1, 2024
- 0 Comments
- Less than a minute
- 967 Views
- 6 months ago