कर्णदिघी: उत्तर दिनाजपुर जिले के कर्णदिघी ब्लॉक के रसाखोवा एक नंबर ग्राम पंचायत में बुधवार को बीएसएफ कमांड ऑफिसर ने इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप का उद्घाटन किया | इस अवसर पर समाज सेबी समसुल हक, बीएसएफ कमांड अधिकारी सहित स्थानीय गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे | कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रख्यात समाजसेवी समसुल हक ने कहा कि ग्राम पंचायत महेशपुर के रसाखोआ एक नंबर ग्राम पंचायत के महेशपुर में इंडियन ऑयल प्रेट्रोल पंप के उद्घाटन से इलाके की जनता को काफी लाभ होगा, इससे किसानों को भी कई फायदे होंगे। उन्होंने कहा पहले लोगों को पेट्रोल के लिए 10 किलोमीटर दूर जाना पड़ता था अब उन्हें नजदीक में ही तेल मिल पायेगा।
लाइफस्टाइल
कर्णदिघी: बीएसएफ कमांड ऑफिसर ने किया पेट्रोल पंप का उद्घाटन
- by Gayatri Yadav
- January 4, 2023
- 0 Comments
- Less than a minute
- 476 Views
- 2 years ago
