उत्तर दिनाजपुर: 9 जून 2025 को गुप्त सूत्रों से मिली सुचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए, उत्तर बंगाल फ्रंटियर के रायगंज सेक्टर के अंतर्गत सतर्क जवानों ने ठाकुरपुरा गांव में 02 भारतीय तस्करों को पकड़ा, जिनके नाम हैं, राणा दास और अर्जुन महतो बताया गया है और दोनों दक्षिण दिनाजपुर के निवासी है | उनके पास से 120 बोतल प्रतिबंधित सिरप और ई-रिक्शा बरामद किया गया । ई-रिक्शा की कीमत 1,58,760/- रुपया बताया गया है , जबकि वे इन प्रतिबंधित सिरप को बांग्लादेश में तस्करी करने की कोशिश कर रहे थे। इसके अलावा, उन्हें आगे की जांच के लिए पीएस-पतिराम, उत्तर दिनाजपुर जिले को सौंप दिया गया।
इसके अलावा, पिछले पखवाड़े में, बीएसएफ उत्तर बंगाल फ्रंटियर ने उत्तर बंगाल फ्रंटियर के जिम्मेदारी वाले क्षेत्र के तहत विभिन्न स्थानों से 42 मवेशी, 9734 बोतलें प्रतिबंधित सिरप और अन्य प्रतिबंधित सामान जब्त किए। उपरोक्त जब्त वस्तुओं की जब्ती की कीमत 38,38,192/- रुपये बताया गया है।
बीएसएफ भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तस्करी को रोकने के लिए प्रतिबद्ध है।
जुर्म
बीएसएफ ने प्रतिबंधित सामान के साथ दो भारतीय तस्करों को पकड़ा
- by Gayatri Yadav
- June 10, 2025
- 0 Comments
- Less than a minute
- 560 Views
- 2 weeks ago
