अलीपुरद्वार: किशोरी समेत 12 गवाहों की गवाही के बाद आखिरकार हत्यारे पति को उम्र कैद की सजा मिल गई | मालूम हो कि, 31 मई 2018 को अलीपुरद्वार जिले के बीरपाड़ा थाना अंतर्गत बाराहौदा इलाके में स्थानीय निवासी प्रेमा लोबचांग नामक व्यक्ति ने नौ वर्षीय बेटी के सामने धारदार हथियार से अपनी पत्नी तासा माया घीसिंग की निर्मम हत्या कर दी थी | जब यह घटना घटित हुई, तो उस उस दौरान घटना स्थल पर मौजूद बेटी चीखने, चिल्लाने लगी | बच्ची की रोने और चिल्लाने की आवाज सुन मोहल्ले के लोग घटना स्थल पर पहुंचे | घटना की सूचना पुलिस को दी गई, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को बरामद किया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया |
आखिरकार 2018 के बाद अब आरोपी पति को उम्र कैद की सजा मिल गई | पत्नी की निर्मम हत्या करने के आरोप में अभियुक्त पति को अदालत ने उम्र कैद की सजा सुनाई है | मंगलवार को आरोपी के खिलाफ उनकी बेटी ने कोर्ट में खड़े होकर गवाही दी, साथ ही 12 गवाहों के गवाही के आधार पर अलीपुरद्वार जिले के अतिरिक्त जिला सत्र न्यायालय में आरोपी को आजीवन कारावास की सजा दी गई | बता दे की अलीपुरद्वार कोर्ट के सरकारी वकील सुहृद मजूमदार ने कहा कि, आरोपी की बेटी और गवाहों की गवाही के आधार पर आरोपी को उम्र कैद की सजा सुनाई गई है |
अलीपुरद्वार
उत्तर बंगाल
जुर्म
बेटी की गवाही के बाद पिता को मिली उम्र कैद की सजा !
- by Gayatri Yadav
- December 6, 2023
- 0 Comments
- Less than a minute
- 1450 Views
- 1 year ago
Share This Post:
Related Post
उत्तर बंगाल, लाइफस्टाइल, सिलीगुड़ी
रोटरी क्लब ऑफ सिलीगुड़ी ग्रीन ने बिरला दिव्य ज्योति
December 7, 2024