सिलीगुड़ी: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक प्रशासनिक बैठक की | बता दे कि, राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज शाम दीनबंधु मंच पर एक प्रशासनिक बैठक में शामिल हुई, इस दौरान कई विषयों पर चर्चाएं की गई |
सिलीगुड़ी: बागडोगरा एयरपोर्ट पर लोकसभा चुनाव में दार्जिलिंग जिला के उम्मीदवार गोपाल लामा का भव्य स्वागत किया गया | इस दौरान भारी संख्या में समर्थक उपस्थित हुए और ढोल बजाकर उनका स्वागत किया गया |
सिलीगुड़ी: लोकसभा चुनाव में दार्जिलिंग जिला के उम्मीदवार गोपाल लामा गोसाईपुर के उत्तरी मैदान में आयोजित एक सभा में शामिल हुए | इस दौरान दार्जिलिंग जिला अध्यक्ष पापिया घोष, भारतीय प्रजातांत्रिक मोर्चा के अध्यक्ष अनित थापा समेत अन्य तृणमूल कार्यकर्ता व समर्थक भारी संख्या में उपस्थित थे |
सिलीगुड़ी: दो नाबालिगों को फूलबाड़ी से बरामद किया गया | दोनों नाबालिग कूचबिहार जिले के चांगराबंदा क्षेत्र की निवासी हैं और काम की तलाश में दूसरे राज्य जा रही थी | न्यू जलपाईगुड़ी थाने की पुलिस ने नाबालिगों को बरामद किया |
सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी नगर निगम की पहल पर और पश्चिम बंगाल सरकार के सिंचाई विभाग के सहयोग से, मेयर गौतम देब ने औपचारिक रूप से फुलेश्वरी और जोरापानी नदी के जीर्णोद्धार कार्य का निर्देश दिया।
जलपाईगुड़ी: धूपगुड़ी के विधायक और जलपाईगुड़ी लोकसभा क्षेत्र से तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार प्रोफेसर निर्मल चंद्र रॉय मंगलवार सुबह उत्तरबंगा एक्सप्रेस से कोलकाता से धूपगुड़ी लौटे | जैसे ही क्षेत्र के लोगों को उनके आने की सूचना मिली, उन्होंने धूपगुड़ी रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर निर्मल चंद्र राय का भव्य स्वागत किया |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)